Bhagya Lakshmi Promo:Malishka Warns Lakshmi, Rohan Wishes To Meet His Real Mother 04 October |Zee TV

2024-10-04 57

ज़ी टीवी के शो "भाग्य लक्ष्मी" में दर्शकों को नया मोड़ देखने को मिलेगा। रोहन लक्ष्मी से कहता है कि अगर वह उसकी असली माँ होती तो बेहतर होता। इस बीच, मलिष्का लक्ष्मी को रोहन से दूर रहने की चेतावनी देती है और कहती है कि वह उसकी देखभाल कर सकती है। नवरात्रि पूजा के दौरान, रोहन भगवान से अपनी असली माँ से मिलने की प्रार्थना करता है। मलिष्का रोहन और लक्ष्मी के बंधन से परेशान होकर लक्ष्मी को धमकाती है, लेकिन लक्ष्मी साफ कहती है कि वह रोहन की माँ है, जिससे मलिष्का नाराज़ हो जाती है। #manoranjannews #bhagyalakshmiserial #bhagyalakshmi #rishi #lakshmi #zeetv